तमाशा
एक मनुष्य रोगी हो गया । उसकी पत्नी ने अपने छोटे बेटे से कहा पुत्र तेरे पिताजी रोगी है । यह पैसे ले और बाजार से औषधि ले आ। बेटे ने पैसे लिए, घर से निकला ,थोड़ी दूर चला तो देखा कि एक बंदर वाला बंदर का तमाशा दिखा रहा था । आपने भी देखा होगा यह तमाशा बंदर नाचता है ,बंदरिया नाचती है, बंदर वाला बंदरिया से कहता है कि अपने दूल्हा के साथ जा उसके साथ तेरा विवाह हो गया है । यह तुझे अपने साथ ले जाएगा ।बंदरिया सिर हिलाकर अस्वीकार कर देती है । वह लड़का भी तमाशा देखने लगा । अंत में तमाशा समाप्त हुआ तो आगे बढ़ा आगे रिछ वाला अपने रीछ को नचा रहा था । वह लड़का देखता रहा। कितना ही समय बीत गया तो उसकी मां ने चिंता के साथ अपने बड़े बेटे से कहा तेरे छोटे भाई को दवाई लेने के लिए बाजार भेजा था । जाकर देख तो सही वह कहां रुक गया है । दवाई तो शीघ्र ही मिलनी चाहिए । तो दौड़कर जा । बड़ा बेटा पहुंचा वहां और बोला - अरे तू यहां खड़ा है ! तुझे दवाई लाने के लिए भेजा था कि तमाशा देखने के लिए ? छोटा चौका कहा, अरे भाई मैं तो भूल ही गया था । हम भी उस लड़के के समान है। आये थे आत्मरोग की औषधि लेने, व्यस्त हो गए संसार का तमाशा देखने में । ऐसा मत करो भाई अल्पसा जीवन है जिस कार्य की सिद्धि के लिए मिला है यह जीवन उसकी ओर ध्यान दो। तमाशा देखना है तो देखो , परंतु उस लक्ष्य को मत भूल जाओ जिस की सिद्धि के लिए इस संसार में आए हो । यह तमाशा तुम्हारे साथ जाने वाला नहीं है |
Url :
Freshmotivational.blogspot.com
Main category : Personals
Sub category : Personals Services
Tags : .com
Added : 2023-09-12
Country : India
State : Rajasthan
City : Ajmer
Contact Number :
+91-9571349797
Don't forget to mention Ad My URL.com when you Call !